Monday 10 August 2015

Most Important General Knowledge Questions

प्रश्न-१. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अस्तित्व किस वर्ष में हुआ? (A) 1912 में (B) 1915 में (C) 1918 में (D) 1921 में सही उत्तर- 1921 में

प्रश्न-२. हंटर आयोग की नियुक्ति की गई थी– (A) काल कोठरी घटना के बाद (B) जालियांवाला बांग हत्याकांड के बाद (C) 1857 के विद्रोह के बाद (D) बंगाल के विभाजन के बाद सही उत्तर- जालियांवाला बांग हत्याकांड के बाद

प्रश्न-३. स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था? (A) सी. राजगोपालाचारी (B) राजेन्द्र प्रसाद (C) लॉर्ड माउंटबेटन (D) लॉर्ड कैनिंग सही उत्तर- सी. राजगोपालाचारी

प्रश्न-४. खिलाफत आंदोलन का आरंभ किया था– (A) फखरुद्दीन अली अहमद (B) मुहम्मद अली जिन्ना (C) अबुल कलाम आजाद (D) अली बंधुओं ने सही उत्तर- अली बंधुओं ने

प्रश्न-५. ‘वंदे मातरम्’ गीत लिखा था– (A) रवीन्द्र नाथ टैगोर ने (B) नव गोपाल मित्रा ने (C) बंकिम चन्द्र चटर्जी ने (D) गिरिश चन्द्र घोष ने सही उत्तर- बंकिम चन्द्र चटर्जी ने

प्रश्न-६. रोलेट एक्ट 1919 किसके काल में लागू किया गया था? (A) लॉर्ड चेम्सफोर्ड (B) लॉर्ड विलियम (C) लॉर्ड मिन्टो (D) लॉर्ड बेंटिंक सही उत्तर- लॉर्ड चेम्सफोर्ड

प्रश्न-७. प्रथम भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता थे? (A) सी. वी. रमन (B) रवीन्द्र नाथ टैगोर (C) हरगोविंद खुराना (D) अमत्र्य सेन सही उत्तर- रवीन्द्र नाथ टैगोर

प्रश्न-८. लॉर्ड मैकाले संबंधित है– (A) सेना के सुधार से (B) सती प्रथा की समाप्ति से (C) अंग्रेजी शिक्षा से (D) स्थायी बंदोबस्त से सही उत्तर- अंग्रेजी शिक्षा से

प्रश्न-९. पूना समझौता (1932) किसके बीच हुआ था? (A) गांधी और अम्बेडकर (B) मालवीय और अम्बेडकर (C) गांधी और नेहरू (D) नेहरू और अम्बेडकर सही उत्तर- गांधी और अम्बेडकर

प्रश्न-१०. वर्ष 1947 में भारत का पहला प्रधानमंत्री किसके द्वारा नियुक्त किया गया? (A) गवर्नर जनरल (B) भारत के राष्ट्रपति (C) महात्मा गांधी (D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में एक समिति सही उत्तर- गवर्नर जनरल